ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे भारत के 7 खिलाड़ी, अब तक 4 ओलिंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट स्थगित

कोरोनावायरस के चलते भारत के 7 खिलाड़ी 11 मार्च से शुरू होने वाली ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे। इसमें एचएस प्रणय और चिराग शेट्टी-सात्विक साईराज की वर्ल्ड नंबर-10 जोड़ी शामिल है। इनके अलावा मनु अत्रि, बी सुमित, समीर वर्मा और सौरभ वर्मा ने भी अपना नाम वापस ले लिया।हालांकि, साइना नेहवाल, पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत, अश्विनी पोन्नपा, प्रणव जेरी और एन सिक्की रेड्डी इस चैम्पियनशिप में खेलेंगे। 


भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के सचिव अजय सिंघानिया ने बताया कि कुछ खिलाड़ियों ने चिठ्ठी लिखकर इस चैम्पियनशिप से अपना नाम वापस लेने की जानकारी दी। हालांकि, साइना, सिंधु के अलावा कई शीर्ष खिलाड़ी सीजन के पहले वर्ल्ड टूर सुपर-1000 टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।


इंग्लैंड में संक्रमित होने का खतरा : चिराग शेट्टी


चैम्पियनशिप से नाम वापस लेने वाले चिराग ने बताया कि सभी कोरोनावायरस से डरे हुए हैं। इंग्लैंड में भी संक्रमितों की संख्या 90 के पार चली गई है। हमें दुबई जैसे व्यस्त एयरपोर्ट के जरिए वहां पहुंचना है। ऐसे में संक्रमण का खतरा है। पिछले साल भी चिराग-सात्विक की जोड़ी ने चोट के चलते इस चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लिया था। वहीं, समीर, प्रणय पहले राउंड में ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। 


कोविड-19 से अब तक 3100 से ज्यादा लोगों की मौत


कोरोनावायरस का अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कैलेंडर पर असर पड़ा है। अब तक अकेले बैडमिंटन के ही 4 ओलिंपिक क्वालिफाइंग इवेंट स्थगित हो चुके हैं। इसमें लिंगशुई चाइना मास्टर्स (25 फरवरी- 1 मार्च), वियतनाम इंटरनेशनल चैलेंज( 24-29 मार्च), जर्मन ओपन( 3-8 मार्च), पोलिश ओपन(26- 29 मार्च) शामिल हैं। कोविड-19 की वजह से अब तक दुनिया भर में 3100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 90 हजार से ज्यादा इससे संक्रमित हैं।


Popular posts
44 मैच बाद लिवरपूल की पहली हार, सत्रहवें नंबर की टीम वाटफोर्ड ने बड़ा उलटफेर कर 3-0 से मात दी
युवेंटस जीत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर, स्टेडियम में बिना फैंस के खेला गया मैच
अपूर्वी अभिनव बिंद्रा के इंटरव्यू से मोटिवेट हुईं, जबकि अंजुम ने शूटर मां से इंस्पिरेशन लेकर राइफल थामी
हार के बावजूद भारत टॉप पर बरकरार, सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली न्यूजीलैंड टीम दूसरे स्थान पर पहुंची