खेल डेस्क. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने रविवार को 107 रन से जीत दर्ज की। इस पर दक्षिणी अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टीम की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया कि यह देखकर अच्छा लग रहा है कि उनकी टीम शानदार वापसी के लिए तैयार है। इस पर यूजर सिद्धार्थ मिश्रा ने कहा, ‘‘द. अफ्रीका और स्टेन को इतना खुश नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह महज एक घरेलू जीत है।’’ जवाब में स्टेन ने कहा, ‘‘इस लिहाज से तो भारत की भी घरेलू जीतों को काउंट नहीं करना चाहिए। मूर्ख, इससे भगवान को कुछ फर्क नहीं पड़ता।’’टेस्ट चैम्पियनशिप में द. अफ्रीका की पहली जीत
इंग्लैंड के खिलाफ जीत से पहले दक्षिण अफ्रीका ने लगातार 5 मैच हारे थे। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भी टीम की यह पहली जीत थी। अब तक अफ्रीका टीम ने टेस्ट चैम्पियनशिप में 4 में से पहला मैच जीता है। वह 30 पॉइंट के साथ 7वें नंबर पर काबिज है। इस लिस्ट में भारत अपने सभी 7 मैच जीतकर 360 अंक के साथ शीर्ष पर है।
टेस्ट / भारतीय प्रशंसक ने दक्षिण अफ्रीकी टीम की जीत का मजाक उड़ाया, डेल स्टेन ने कहा- मूर्ख, भगवान को कोई फर्क नहीं पड़ता