पटियाला बेब्स / शूटिंग के दौरान डाइट चीट को मजबूर हुईं अश्नूर, सौरभ और सायशा ने बिगाड़ा डाइट प्लान

टीवी डेस्क.सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो 'पटियाला बेब्स' में लीप के बाद अशनूर कौर शो की लीड कलाकार के रूप में नजर आ रही हैं। अशनूर पटियाला बेब्स के अपने को-स्टार्स - सायशा बजाज और हाल ही में शो में आए सौरभ जैन के साथ खूब अच्छी तरह घुल-मिल रही हैं।  शो में सायशा और सौरभ का भी मजबूत रिश्ता दिखाया गया है, उसी तरह ऑफ-स्क्रीन भी इन दोनों की इतनी अच्छी बनती है कि उन्होंने साथ मिलकर अशनूर का डाइट प्लान बिगाड़ने की योजना बनाई।


शूटिंग के दौरान अश्नूर को खाना पड़ा मीठा: अशनूर बताती हैं, "मैं एक फूडी हूं और मुझे हर वक्त खाना बहुत अच्छा लगता है। हाल ही में अपने डायटिशियन की सलाह पर मैंने अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए एक स्ट्रिक्ट डाइट प्लान अपनाया है। मैं उन सभी चीजों को खाने से परहेज करती हूं जो मेरे डाइट प्लान में नहीं है। हालांकि, एक सीन की शूटिंग के दौरान हम तीनों को अलग-अलग तरह के व्यंजनों का स्वाद चखना था। इस स्थिति का फायदा उठाते हुए सायशा और सौरभ ने मिलकर प्लान बनाया कि मुझे मीठा खिलाया जाए ताकि मेरा डाइट बिगड़ जाए। वो जानते थे कि मैं मना नहीं करूंगी, खासतौर पर तब, जब मैं किसी सीन की शूटिंग कर रही हूं। कितनी खराब बात है ना?" अशनूर आगे बताती हैं कि अब उन्हें उन कैलोरीज़ को बर्न करने के लिए जिम में और मेहनत करनी पड़ेगी।


सौरभ ने कहा, स्वाद से समझौता कर रहीं अश्नूर: सौरभ राज जैन ने कहा, "हम सेट पर एक-दूसरे को चिढ़ाने के लिए हमेशा नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं। इस बार सायशा और मैंने तय किया कि अशनूर को उनके डाइट से अलग चीजें खिलाकर उनका चीट डे मनाया जाए क्योंकि हमें पता है कि उन्हें खाना बहुत पसंद है लेकिन अपने डायटिशियन के कहने पर वो अपने स्वाद से समझौता कर रही हैं। हम चाहते थे कि वो इस मील को एंजॉय करें।"


Popular posts
44 मैच बाद लिवरपूल की पहली हार, सत्रहवें नंबर की टीम वाटफोर्ड ने बड़ा उलटफेर कर 3-0 से मात दी
युवेंटस जीत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर, स्टेडियम में बिना फैंस के खेला गया मैच
ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे भारत के 7 खिलाड़ी, अब तक 4 ओलिंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट स्थगित
अपूर्वी अभिनव बिंद्रा के इंटरव्यू से मोटिवेट हुईं, जबकि अंजुम ने शूटर मां से इंस्पिरेशन लेकर राइफल थामी
हार के बावजूद भारत टॉप पर बरकरार, सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली न्यूजीलैंड टीम दूसरे स्थान पर पहुंची