ऑस्ट्रेलियन ओपन / नडाल चौथे दौर में, पाब्लो को हराया; 30वीं रैंक की अनास्तासिया ने वर्ल्ड नंबर-2 प्लिस्कोवा को बाहर किया

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियन ओपन के छठे दिन शनिवार को वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के राफेल नडाल चौथे दौर में पहुंच गए हैं। उन्होंने हमवतन और दुनिया के नंबर-30 खिलाड़ी पाब्लो करेनो बुस्ता को 6-1, 6-2, 6-4 से हराया। वहीं, वर्ल्ड नंबर-2 चेक रिपब्लिक की कैरोलिना प्लिस्कोवा उलटफेर का शिकार हुईं। उन्हें दुनिया की नंबर-30 खिलाड़ी रूस की अनास्तासिया पावल्यूचेंकोवा ने बाहर कर दिया। 2 घंटे 25 मिनट तक चले मुकाबले को अनास्तासिया ने 7-6, 7-6 से अपने नाम किया।


चौथी सीड रोमानिया की सिमोना हालेप चौथे दौर में पहुंच गईं हैं। दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता ने कजाखस्तान की यूलिया पुतिनत्सेवा को 6-1, 6-4 से शिकस्त दी। 15 साल की कोको गॉफ के बाद टूर्नामेंट की दूसरी युवा खिलाड़ी 18 साल की इगा स्विटेक चौथे दौर में पहुंच गईं। पौलेंड की इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड नंबर-20 क्रोएशिया की डोना वेकिच (23) को 7-5, 6-3 से हराया।


Popular posts
44 मैच बाद लिवरपूल की पहली हार, सत्रहवें नंबर की टीम वाटफोर्ड ने बड़ा उलटफेर कर 3-0 से मात दी
युवेंटस जीत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर, स्टेडियम में बिना फैंस के खेला गया मैच
ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे भारत के 7 खिलाड़ी, अब तक 4 ओलिंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट स्थगित
अपूर्वी अभिनव बिंद्रा के इंटरव्यू से मोटिवेट हुईं, जबकि अंजुम ने शूटर मां से इंस्पिरेशन लेकर राइफल थामी
हार के बावजूद भारत टॉप पर बरकरार, सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली न्यूजीलैंड टीम दूसरे स्थान पर पहुंची