बिग बैश लीग / ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टोइनिस ने विपक्षी खिलाड़ी को अपशब्द कहे, 5.38 लाख रु. का जुर्माना लगा

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्कस स्टोइनिस को बिग बैश लीग (बीबीएल) के एक मैच में विपक्षी खिलाड़ी को अपशब्द कहने का दोषी पाया गया। उन पर करीब 5.38 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। स्टोइनिस बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने शनिवार को हुए एक मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स टीम के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन पर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी।


स्टोइनिस ने कहा, ‘‘मैं गलती करते हुए पकड़ा गया था। मैं स्वीकारता हूं कि मैंने जो भी किया वह गलत था। इसके लिए मैंने रिचर्डसन और अंपायर से माफी भी मांगी थी।’’


‘इस तरह के व्यवहार ने स्तर को गिराया’


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के सुरक्षा अधिकारी सीन कैरोल ने कहा, ‘‘सीए के नियमानुसार स्टोइनिस को अनुच्छेद 2.1.3 के लेवल 2 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। उन पर जुर्माना भी लगा। इस तरह के व्यवहार ने स्तर को गिराया है। ऐसी घटनाओं के लिए किसी भी खेल में जगह नहीं है।’’


स्टार्स ने रेनगेड्स को 8 विकेट से हराया


शनिवार को मेलबर्न स्टार्स ने रेनगेड्स को 8 विकेट से हराया। मैच में स्टार्स टीम के ओपनर स्टोइनिस ने 55 गेंदों पर 68 रन की नाबाद पारी खेली थी। उनके साथ ग्लैन मैक्सवेल भी 32 गेंद पर 40 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। जबकि केन रिचर्ड्सन ने 4 ओवर में 34 रन देकर सिर्फ 1 विकेट हासिल किया।


Popular posts
44 मैच बाद लिवरपूल की पहली हार, सत्रहवें नंबर की टीम वाटफोर्ड ने बड़ा उलटफेर कर 3-0 से मात दी
युवेंटस जीत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर, स्टेडियम में बिना फैंस के खेला गया मैच
ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे भारत के 7 खिलाड़ी, अब तक 4 ओलिंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट स्थगित
अपूर्वी अभिनव बिंद्रा के इंटरव्यू से मोटिवेट हुईं, जबकि अंजुम ने शूटर मां से इंस्पिरेशन लेकर राइफल थामी
हार के बावजूद भारत टॉप पर बरकरार, सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली न्यूजीलैंड टीम दूसरे स्थान पर पहुंची