आईपीएल / पहली बार कन्कशन और थर्ड अंपायर नोबॉल नियम लागू होगा; 29 मार्च को पहला मैच होगा, 24 मई को मुंबई में फाइनल

मुंबई. आईपीएल के मौजूदा सीजन की शुरुआत 29 मार्च से होगी। फाइनल 24 मई को मुंबई में खेला जाएगा। पहले खबरें थी कि फाइनल अहमदाबाद में होगा। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। पहले रात के मैच के 7.30 बजे से शुरू होने की संभावना जताई जा रही थी। पहली बार लीग में कन्कशन और थर्ड अंपायर नोबॉल का रूल लाया जा रहा है। अब मैच में गेंदबाज के पैर की नोबॉल फील्ड अंपायर की जगह थर्ड अंपायर देखेगा। भारत और वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में भी इसका ट्रायल हुआ था।


बैठक के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘मैच के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रात के मैच 8 बजे से ही होंगे। इस बार सिर्फ पांच दिन दो-दो मैच होंगे।’ पिछले साल इंटरनेशनल में सिर पर चोट लगने के बाद दूसरे खिलाड़ी को मौका देने के लिए कन्कशन नियम बनाया गया।


आईपीएल से पहले एक चैरिटी ऑल स्टार्स मैच होगा
बीसीसीआई आईपीएल से पहले एक चैरिटी ऑल स्टार्स मैच कराएगा। इसमें इंटरनेशनल क्रिकेटर उतरेंगे। हालांकि अभी तक इस मैच का वेन्यू तय नहीं हुआ है। गांगुली ने कहा कि यह मैच भी अहमदाबाद में नहीं होगा क्योंकि अभी स्टेडियम मैच के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है। इस बीच गांगुली ने कहा कि मार्च में द. अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नई सिलेक्शन कमेटी टीम चुनेगी। अजीत आगरकर और वेंकटेश प्रसाद इसकी रेस में सबसे आगे हैं।


Popular posts
44 मैच बाद लिवरपूल की पहली हार, सत्रहवें नंबर की टीम वाटफोर्ड ने बड़ा उलटफेर कर 3-0 से मात दी
युवेंटस जीत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर, स्टेडियम में बिना फैंस के खेला गया मैच
ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे भारत के 7 खिलाड़ी, अब तक 4 ओलिंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट स्थगित
अपूर्वी अभिनव बिंद्रा के इंटरव्यू से मोटिवेट हुईं, जबकि अंजुम ने शूटर मां से इंस्पिरेशन लेकर राइफल थामी
हार के बावजूद भारत टॉप पर बरकरार, सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली न्यूजीलैंड टीम दूसरे स्थान पर पहुंची