राजनीतिक दलबदल / सात सीटों पर भाजपा की गठबंधन में सीधी टक्कर 3 पर बागियों से मुकाबला, 3 पर आजसू से चुनौती

रांची . झारखंड में 30 नवंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव में प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हाे गई है। नामांकन वापसी के बाद 190 उम्मीदवार चुनावी दंगल में रह गए हैं। पहले फेज में 13 सीटों के लिए चुनाव होंगे। इसमें तीन सीटों पर भाजपा की टक्कर उनके बागी प्रत्याशियों से होती दिख रही है। तीन पर एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रहे आजसू पार्टी चुनाैती दे रहे हैं। वहीं, सात सीटों पर भाजपा और गठबंधन में मुकाबला होगा। 



पहले चरण में 9 सीटें पलामू प्रमंडल की हैं। यहां गढ़वा, डालटनगंज, विश्रामपुर, पांकी,  मनिका, गुमला और बिशुनपुर में भाजपा और गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है।  भवनाथपुर, लातेहार और चतरा में भाजपा को बागी प्रत्याशी चुनौती दे रहे हैं। लोहरदगा, छतरपुर और हुसैनाबाद सीट पर आजसू से टक्कर होगी। भाजपा ने भवनाथपुर से अनंत प्रताप देव का टिकट काटकर नौजवान संघर्ष मोर्चा से आए भानुप्रताप शाही को उम्मीदवार बनाया। इससे नाराज होकर अनंत प्रताप निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। लातेहार में प्रकाश राम व बैद्यनाथ राम में मुकाबला है।


बैद्यनाथ भी भाजपा छोड़ झामुमो से किस्मत आजमा रहे हैं। इसी तरह चतरा सीट पर  भाजपा के जनार्दन पासवान और राजद के सत्यानंद भोक्ता आमने-सामने हैं। 2005 में सत्यानंद भोक्ता भाजपा और 2009 में जनार्दन पासवान राजद के विधायक थे।


ऐसे समझें... पहले चरण की 13 सीटों पर कहां किससे होगा मुकाबला
पहले चरण की 13 सीटों पर झाविमो समेत अन्य दलों के उम्मीदवार भी बाजी बदल सकते हैं। इनमें चार सीटों को हॉट माना जा रहा है। इन सीटों पर कड़ा मुकाबला होगा। विश्रामपुर में रामचंद्र चंद्रवंशी और चंद्रशेखर दुबे पर सबकी नजर रहेगी।


गढ़वा : सत्येंद्र नाथ तिवारी-भाजपा, मिथिलेश ठाकुर-झामुमो 
डालटनगंज: आलोक चौरसिया-भाजपा, कृष्णानंद त्रिपाठी-कांग्रेस 
पांकी: कुशवाहा शशिभूषण मेहता-भाजपा, देवेन्द्र कुमार सिंह-कांग्रेस
हुसैनाबाद :  कुशवाहा शिवपूजन मेहता-आजसू, संजय यादव-राजद, कमलेश कुमार सिंह-एनसीपी, विनोद कुमार सिंह-भाजपा समर्थित
लातेहार : प्रकाश राम-भाजपा, बैद्यनाथ राम-झामुमो
मनिका : रघुपाल सिंह -भाजपा, रामचंद्र सिंह-कांग्रेस
गुमला : मिशिर कुजूर-भाजपा, भूषण तिर्की-झामुमो
बिशुनपुर: अशोक उरांव-भाजपा, चमरा लिंडा-झामुमो
चतरा : जनार्दन पासवान-भाजपा, सत्यानंद भोक्ता-राजद


हुसैनाबाद


आजसू को टक्कर देने के लिए भाजपा ने दिया समर्थन
हुसैनाबाद में चार प्रत्याशियों में मुकाबला है। यहां आजसू ने कुशवाहा शिवपूजन मेहता को मैदान में उतारा है। भाजपा उन्हें समर्थन देने वाली थी, लेकिन आजसू से गठबंधन टूटा तो अंतिम क्षणों में विनोद कुमार सिंह को समर्थन दे दिया। विनोद भाजपा के समर्थित उम्मीदवार हैं। यहां राजद के संजय यादव आैर एनसीपी के कमलेश कुमार सिंह भी मुकाबले में हैं।



तीन सीटों पर 12, दो पर   19 व दो पर 15 प्रत्याशी
पहले चरण की 13 सीटों में छतरपुर, गुमला व बिशुनपुर सीट पर 12-12 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, विश्रामपुर व हुसैनाबाद से 19-19, डालटनगंज व पांकी से 15-15 और लातेहार व लोहरदगा में 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसी तरह, भवनाथपुर में सबसे अधिक 28, गढ़वा में 16, मनिका में 10 अौर चतरा में 9 प्रत्याशियों में मुकाबला है।


Popular posts
44 मैच बाद लिवरपूल की पहली हार, सत्रहवें नंबर की टीम वाटफोर्ड ने बड़ा उलटफेर कर 3-0 से मात दी
युवेंटस जीत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर, स्टेडियम में बिना फैंस के खेला गया मैच
ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे भारत के 7 खिलाड़ी, अब तक 4 ओलिंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट स्थगित
अपूर्वी अभिनव बिंद्रा के इंटरव्यू से मोटिवेट हुईं, जबकि अंजुम ने शूटर मां से इंस्पिरेशन लेकर राइफल थामी
हार के बावजूद भारत टॉप पर बरकरार, सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली न्यूजीलैंड टीम दूसरे स्थान पर पहुंची